उपराज्यपाल से पटाखे जलाने पर दो दिन के लिए प्रतिबंध हटाने की मांग
-एलजी से मिला श्री रामलीला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल
नई दिल्ली। दिल्ली की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी श्री रामलीला कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात कर लंका दहन व रावण दहन के लिए पटाखे जलाने पर से दो दिन के लिए प्रतिबंध हटाने के दिशा में यथासंभव प्रयास करने की आग्रह किया है। जिस पर उपराज्यपाल ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से आपकी बात व आस्था व परम्परा को समझ रहा हूं लेकिन यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है जिसे हम सभी को सम्मान करना चाहिए फिर भी मैं एकबार देखूंगा की आदेश में क्या प्रावधान दी गई है उसी के अनुरूप कोई आश्वासन दे सकता हूं। दरअसल, प्रतिनिधिमंडल में श्री रामलीला कमेटी चैयरमैन अजय अग्रवाल, महासचिव राजेश खन्ना, संरक्षक नितिन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष ललित मित्तल के नेतृत्व में उपराज्यपाल से मुलाकात की साथ ही आगामी 26 सितंबर से रामलीला ग्राउंड में होने वाले श्री राम लीला कमेटी रामलीला महोत्सव में पधारने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए रामलीला में शामिल होने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री रामलीला कमिटी के चेयरमैन अजय अग्रवाल एवं महासचिव राजेश खन्ना ने माननीय उपराज्यपाल को राम दरबार स्मृतिचिन्ह भेंट की। अजय अग्रवाल ने एलजी से निवेदन करते हुए कहा कि लंका दहन व रावण कुंभकरण दहन रामलीला की सबसे अहम हिस्सा है जिसमें पटाखे के आवाज के बीच दहन वर्षों से आ रही परंपरा है जिसे देखने दूर दूर से लोग आते हैं, यदि सिर्फ इन दो दिन के लिए पटाखे जलाने पर से सिर्फ रामलीला आयोजन स्थल पर प्रतिबंध हटा लिया जाए तो दिल्ली के करीब 400 से अधिक रामलीला कमेटियों को बड़ी राहत होगी एवं दर्शक लंका दहन एवं रावण पुतला दहन का सही आनंद ले सकेंगे। जबकि, संरक्षक नितिन अग्रवाल ने कहा की दो शताब्दी से अधिक पुरानी यह रामलीला इस बार और भी भव्य एवं आकर्षक होगा जिसकी तैयारी कमेटी द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही है। कमेटी के कोषाध्यक्ष ललित मित्तल ने कहा कि कोविड काल में बच्चों ने टीवी पर जमकर रामायण व महाभारत देखी है जिससे वह अब रामलीला देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि इसबार कई सेलिब्रिटी एवं नामचीन हस्तियां रामलीला के मंच पर पधारेंगे व लोकप्रिय गायक, कलाकार, डांडिया नाइट एवं कवि सम्मेलन भी रामलीला का खास आकर्षण होगा।
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi