एनडीएमसी ने वित्तीय वर्ष 2023—24 के लिए पेश किया बजट, जी—20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर चमकेंगी सडकें और फ्लाईओवर

आसिफ खान
नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद एनडीएमसी ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष 2022-23 संशोधित अनुमान में 224.98 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ एक दूरंदेशी बजट पेश किया। वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 583.29 करोड़ रुपयों का बजट पेश किया। एक सुव्यवस्थित और वित्तीय रूप से स्थायी नगरपालिका निकाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमने अपने नागरिकों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने और नई दिल्ली को आकांक्षी राष्ट्रीय राजधानी बनाए रखने का संकल्प लिया है। यह घोषणा एनडीएमसी बजट 2023-24 को परिषद  की विशेष बैठक में प्रस्तुत करने के बाद की गई, जिसकी अध्यक्षता पालिका परिषद के अध्यक्ष अमित यादव ने की। इस बैठक में सतीश उपाध्याय उपाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह कादियान विधायक और सदस्य, एनडीएमसी के साथ-साथ परिषद के अन्य सदस्यों विशाखा सैलानी और आशुतोष अग्निहोत्री जेएस यूटी गृह मंत्रालय ने भाग लिया। इस बैठक में सुरेन्द्र सिंह ओएसडी, एनडीएमसी, विक्रम सिंह मलिक सचिव, एनडीएमसी और पुष्कल उपाध्याय, वित्तीय सलाहकार, एनडीएमसी ने भी भाग लिया।
एनडीएमसी के अध्यक्ष ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष की संभावनाएं अपेक्षाकृत अधिक आशाजनक हैं और एनडीएमसी एक मजबूत विकास पथ के लिए तैयार है और एनडीएमसी को राष्ट्रीय गौरव और वैश्विक बेंचमार्क बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ हम आगे बढेंगे।बजट अनुमान 2023-24 में कुल प्राप्तियाँ 4743.41 करोड़ रुपये है जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2022-23 में 4422.70 करोड़ रखा गया है । वर्ष 2021-22 में कुल वास्तविक प्राप्तियाँ 4146 करोड़ रुपयों की थी। बजट अनुमान वर्ष 2023-24 में राजस्व प्राप्तियाँ 4229.38 करोड़ है जबकि वर्ष 2022- 23 में संशोधित अनुमान 3950.19 करोड़ रुपयों का है तथा वर्ष 2021 – 22  में वास्तविक प्राप्तियाँ 3491.60 करोड़ की है ।

वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान में पूंजीगत प्राप्तियाँ 514.03 करोड़ रूपये है जबकि वर्ष 2022 -23 के संशोधित अनुमान में 472.51 करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा वर्ष 2021-22 में वास्तविक प्राप्तियाँ 654.40 करोड़ रुपये है । वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान के लिए कुल व्यय 4160.12 करोड़ रुपये है जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2022-23 में 4197.72 करोड़ का प्रावधान तथा वर्ष 2021 – 22 में 3596.26 करोड़ का वास्तविक व्यय है ।

बजट अनुमान 2023-24में राजस्व व्यय 3692.13 करोड़ रूपये है जबकि संशोधित अनुमान वर्ष 2022-23 में 3899.21 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है तथा वर्ष 2021-22में वास्तविक 3325.51 करोड़ रुपयों था संशोधित अनुमान वर्ष 2022-23 में रुपये 467.99 करोड़ के विपरीत बजट अनुमान वर्ष 2023 – 24 में 298.51 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय का अनुमान है तथा वर्ष 2021 – 22 में वास्तविक 270.75 करोड़ रुपयों का था ।

इसके बाद, उन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान प्रदर्शन और उपलब्धियों की जानकारी दी और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए योजनाओं और अनुमानों का प्रस्ताव के बारे में भी बताया ।

बॉक्स

जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी

पालिका परिषद के अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर  एनडीएमसी तेजी से फ्लाईओवरों के व्यापक सौंदर्यीकरण का काम कर रहा है, प्रख्यात कलाकारों द्वारा मूर्तियों के साथ इस क्षेत्र के गोल चक्कर, हमारी शहरी कला चेतना को दर्शाएंगे। नई दिल्ली जी-20 के सभी भाग लेने वाले देशों के जायके के साथ एक फूड फेस्टिवल भी आयोजित करेगी। जी-20 पार्क के रूप में समर्पित एक पार्क, जो जी-20 देशों के राष्ट्रीय पशुओं को वेस्ट टू वंडर थीम पर प्रदर्शित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम दिल्ली के अन्य नगर निकायों और राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.