राहुल गांधी ने निजामुद्दीन दरगाह में चढ़ाई चादर,कमल हसन भी यात्रा में हुए शामिल

आसिफ खान
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा के शनिवार को जब निजामुद्दीन पहुंची तो राहुल गांधी ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। बता दें कि तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर गई। राहुल का काफिला इंडिया गेट से होकर गुजरा।  यात्रा में पार्टी के आला नेताओं, कलाकार, खिलाडिय़ों, युवाओं के साथ सभी वर्ग और समुदाय के लोग और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी शामिल रहेे। आश्रम चैक पर यात्रा शुरू होने से पहले कांग्रेस के भारी संख्या में समर्थक उमड़ आए। राहुल गांधी के लाल किला पहुंचने पर उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में अभिनेता से नेता बने कमल हसन भी पहुंचे। दिल्ली में वो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलते नजर आए। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंडिया गेट पर हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ दिखने को मिली। लोग हाथों में तिरंगा, गुब्बारों और गांधी की तस्वीर वाले बैनरों लेकर खड़े थे। आईटीओ चौक पर नृत्य कर भारत जोड़ो यात्रा का कलाकारों द्वारा स्वागत किया गया।  भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंडिया गेट पर हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ दिखने को मिली। लोग हाथों में तिरंगा, गुब्बारों और गांधी की तस्वीर वाले बैनरों लेकर खड़े थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.