आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय को मेयर और आले मोहम्मद इक़बाल को डिप्टी मेयर पद का बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और चार स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पद के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। ‘आप’ के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि सीएम आवास पर पीएसी की हुई बैठक में शैली ओबरॉय को मेयर और आले मोहम्मद इक़बाल को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं आप ने स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के लिए आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबरॉय, उप मेयर पद के उम्मीदवार आलेक मोहम्मद सहित अन्य सदस्य उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान आप सभी को दिल्ली को साफ करने का आशीर्वाद दें। मेयर उम्मीदवार डॉ. शैली ओबरॉय पिछले 15 साल से बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा किया है, उसका सफाया करेंगे।
आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक आज मुख्यमंत्री आवास पर हुई। इसके बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही एमसीडी के मेयर का चुनाव होने वाला है। मुख्यमंत्री आवास पर आज सुबह हुई मीटिंग में मेयर, उप मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। हमने आज छह नामों पर चर्चा की है। जिनमें चार स्टैंडिंग कमेटी सदस्य, एक डिप्टी मेयर और एक मेयर का नाम है। चार स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के लिए करावाल नगर विधानसभा के वार्ड 246 से आमिल मलिक, हरि नगर विधानसभा के वार्ड 100 से रमिंदर कौर, सीमापुरी विधानसभा के वार्ड 218 से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा विधानसभा के वार्ड 142 से सारिका चौधरी का नाम तय किया गया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर पद के लिए पार्टी ने मटिया महल विधानसभा के वॉर्ड 76 से आले मोहम्मद इक़बाल का नाम सोचा है। इसबार मेयर पद की सीट महिला सुरक्षित की गई है तो मेयर पद के लिए पार्टी ने पटेल नगर विधानसभा के वॉर्ड 86 से शैली ओबरॉय का नाम सोचा है। मेरी ओर से इन सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि यह लोग जनता के साथ मिलकर दिल्ली की उम्मीदों को पूरा करेंगे।
दिल्ली को चमकाने के लिए काम करेंगे: डॉ. शैली ओबरॉय
डॉक्टर शैली ओबरॉय ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहूंगी, जिन्होंने मुझ पर भरोसा रखा और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। हम सब मिलकर आने वाले समय में एमसीडी में दिल्ली को चमकाने के लिए काम करेंगे। पिछले 15 साल से बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा कूड़ा किया है, उसका सफाया करेंगे।
मेयर बनने के बाद की प्राथमिकताएं बताते हुए डॉ शैली ने कहा कि पार्टी ने चुनाव के दौरान 10 गारंटी दी थीं, उनको पूरा किया जाएगा। दिल्ली की साफ-सफाई कर चमकाया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से जनता से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। भाजपा ने कोई काम नहीं किया था और दिल्ली को पूरा कूड़ा-कूडा कर दिया था।
उन्होंने कहा कि अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और हमारा लक्ष्य सभी के साथ मिलकर दिल्ली को बेहतर बनाना होगा। दिल्ली की साफ-सफाई और कूड़े के पहाड़ हटाने को लेकर जल्द ब्लू प्रिंट तैयार कर काम किया जाएगा। हमारे पार्षदों ने शपथ होने से पहले ही वार्डों में काम करना शुरू कर दिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.