राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंटकर आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने सौंपा मांगपत्र

 -बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मृति स्थलों पर भ्रमण के लिए किया आमंत्रित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंटकर आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने सौंपा मांगपत्र
 -बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मृति स्थलों पर भ्रमण के लिए किया आमंत्रित
नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले जी के नेतृत्व में आरपीआई के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंटकर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने राष्ट्रपति को मुंबई स्थित चैत्य भूमि, नागपुर स्तिथ दीक्षा भूमि और मध्य प्रदेश के महू स्तिथ बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की  जन्मस्थली  के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया। श्री आठवले ने अनुसूचित जनजाति समाज से पहली  बार राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर माननीय द्रोपदी मुर्मू जी का रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया की ओर से अभिनंदन भी किया।
नई दिल्ली स्तिथ राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट के बाद आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास  आठवले ने कहा की संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्मभूमि महू , चैत्यभूमि मुंबई, नागपुर स्तिथ दीक्षा भूमि में राष्ट्रपति महोदया के आगमन से एससी एसटी समाज के बीच नई आशा और ऊर्जा का संचार होगा ।
आरपीआई द्वारा राष्ट्रपति को सौपे गए ज्ञापन में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के भूमहीन परिवारों को 5 एकड़ जमीन का पट्टा देने के मांग के साथ ही प्रमोशन में रिजर्वेशन बहाल किए जाने की मांग की गई है।  इसके अलावा ज्ञापन में उद्योग जगत में एस.सी.और एस. टी.समाज की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण की मांग की गई है । पत्र में एससी एसटी समाज के ऊपर होने वाले उत्पीड़न को रोकने के कोशिश के  लिए यथासंभव सामूहिक प्रयास की मांग की गई है ।
प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष वैकंट  स्वामी ,राष्ट्रीय सचिव भूपेश थुलकर, नार्थ ईस्ट प्रभारी विनोद निकालजे,  नार्थ इंडिया की अध्यक्ष मंजू छिब्बर उपस्थित रही ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.