आसिफ खान
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी आप ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि भाजपा ने 104 सीट और कांग्रेस ने 9 सीटों पर विजय हासिल की है। इसके अलावा उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर वार्ड से शकीला बेगम समेत तीन निर्दलीय भी निर्वाचित हुए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को दोपहर तीन बजे के बाद सभी 250 सीटों पर मतगणना संपन्न होने का ऐलान किया। वहीं, इससे पहले एमसीडी चुनाव मतगणना के नतीजों में आम आदमी पार्टी को सफलता मिलने के साथ ही पार्टी के यहां स्थित दफ्तर पर जश्न शुरू हो गया। आप के दफ्तर पर जुटे कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने पार्टी के झंडे लहराए और ढोल-नंगाड़ों की थाप पर नृत्य शुरू कर दिया। इस दौरान मिठाई भी बांटी गई। आप नेता गोपाल राय, आतिशी और दुर्गेश पाठक सहित समर्थकों और अन्य नेता पार्टी कार्यालय में जश्न में शामिल हुए। कार्यालय के बाहर सड़कों पर समर्थक आप के आधिकारिक चुनावी गीत एमसीडी में अरविंद केजरीवाल पर झूमते नजर आए। एमसीडी चुनावों में आप की पहली जीत का जश्न मनाया जा रहा है।