बेहद खराब हुई दिल्ली की हवा, अभी राहत की उम्मीद नहीं

- प्रदूषण स्तर में 18 अंकों का उछाल, 370 पर पहुंचा आंकड़ा

 

नई दिल्ली। मौसमी दशाओं के साथ न देने के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 370 दर्ज किया गया जो शुक्रवार के मुकाबले 18 अंक अधिक है। दिन में हवाएं काफी धीमी गति से चली, जबकि सुबह धुंध छाए रहने के कारण प्रदूषण कणों में फैलाव नहीं हो पाया। हालांकि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार की संभावना है, लेकिन स्थिति बेहद खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की माने तो शनिवार को छह से आठ किमी की स्पीड से हवाएं चली और वेंटिलेशन इंडेक्स 1200 के करीब रहा, जो सामान्य से करीब पांच गुना कम रहा। जिस कारण प्रदूषण स्तर बढ़कर 370 तक पहुंच गया। यह आंकड़ा एनसीआर के बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, चरखी दादरी से अधिक रहा। बोर्ड की माने तो रविवार से हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है लेकिन सोमवार तक प्रदूषण स्तर बेहतर खराब स्थिति में ही रहने का अनुमान है। अगले छह दिनों की बात करें तो प्रदूषण स्तर बेहद खराब श्रेणी से कुछ नीचे आ सकता है।

बोर्ड का कहना है कि रविवार को आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय धुंध छा सकती है। साथ ही हवाओं का रुख बदलकर उत्तर-पश्चिम रहेगा। यह दौर सोमवार को भी बना रहने की उम्मीद है। छह दिसंबर को हवाओं की रफ्तार बढ़कर 14 किमी तक पहुंच सकती है, जिससे के बाद स्थिति में सुधार होगा।

बॉक्स

दिल्ली में कई जगहों पर 400 पार

ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली में शनिवार शाम को अधिकतर जगहों पर प्रदूषण का स्तर बढ़कर 400 को पार कर गया। शाम पांच बजे आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर बढ़कर 413 तक पहुंच गया। जबकि जहांगीरपुरी में 419, रोहिणी में 413, पंजाबी बाग में 382, अलीपुर में 400, अशोक विहार में 391, मुड़का में 425, नरेला में 420, सोनिया विहार में 397 रहा। जबकि अन्य जगहों पर 300 से अधिक स्तर दर्ज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.