केजरीवाल की मुफ्त वाली राजनीति में दिल्लावाले पिछले आठ सालों से धोखा खा रहे हैं:हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा द्वारा आगामी निगम चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार पूरे जोरों पर है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी कालकाजी वार्ड नंबर 175 से प्रत्याशी योगिता सिंह के प्रचार में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर चीज फ्री करने की बात तो करते हैं लेकिन उसके लिए जब बात पैसों की आती है तो केंद्र सरकार के ऊपर निर्भर हो जाते हैं। दिल्ली सरकार का हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा है और यही केजरीवाल की पहचान बन चुकी है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता भी इस बात को समझ चुकी है और खास कर झुग्गी में रहने वालों ने भी मन बना लिया है क्योंकि मुफ्त की राजनीति के चक्कर में उन्होंने पिछले आठ सालों से धोखा खाया है। भाजपा प्रत्याशी योगिता सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता इस वार्ड को सबसे सुंदर वार्ड बनाने की है। वहीं इस वार्ड में मौजूदा पार्किंग की समस्या को दूर करना और नई मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करवाना रहेगा।इसके साथ ही सीनियर सीटीजन और युवा वर्ग के लिए भी काम किया जाएगा। यूथ क्लब का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालका जी वार्ड से जीत के बाद वे पूरे वार्ड में सफाई को लेकर जनजागरण चलाएंगी जिससे लोगों के अंदर खुद से भी सफाई के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास होगा। ताकि घर से कूड़े को कम किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.