नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा एवं कालकाजी वार्ड नंबर 175 से निगम प्रत्याशी योगिता सिंह ने कूड़े पर बार-बार केजरीवाल सरकार द्वारा दिए जा रहे बयान को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने भ्रष्टाचार और झूठे वायदों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन आज दिल्ली को प्रदूषण की राजधानी बनाने के बावजूद केजरीवाल लगातार चुनावी वायदें कर रहे हैं।
योगिता सिंह ने कहा कि निगम चुनाव में भाजपा का आना तय है। हमारा संकल्प है कि कालकाजी में पार्किंग की बहुत समस्या होती है जिसको पहले चिन्हित करके पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही सीनियर सीटीजन और युवा वर्ग के लिए भी काम किया जाएगा। यूथ क्लब का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालका जी वार्ड से जीत के बाद वे पूरे वार्ड में सफाई को लेकर जनजागरण चलाएंगी जिससे लोगों के अंदर खुद से भी सफाई के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास होगा। ताकि घर से कूड़े को कम किया जा सके।
योगिता सिंह ने कहा कि कालका जी से आप विधायक आतिशी ने अपने कार्यकाल में शराब के ठेकों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी जबकि देशबंधु कॉलेज के बगल में उन्होंने शराब के ठेके बढ़ा दिए हैं। जिससे आम आदमी पार्टी के प्रति जनता के अंदर काफी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि कालकाजी में 39 बूथ है इसलिए जीत के 24 घंटे बाद ही सुबह 7 से 9 के बीच मैं स्वयं झाड़ू लेकर सफाई के लिए निकलूंगी ताकि कालकाजी को सबसे सुंदर और साफ वार्ड बनाया जा सके।