नई दिल्ली। प्रमुख ई-कॉमर्स फर्नीचर और घरेलू सामान कंपनी पेपरफ्राई ने आज नई दिल्ली के कीर्ति नगर में कंपनी के स्वामित्व वाला और कंपनी संचालित (कोको) अपना सबसे बड़ा स्टूडियो लॉन्च किया। पेपरफ्राई भारत में अपनी सर्वव्यापी मौजूदगी कायम करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता पर मजबूती से कायम है। देश भर में 100 से अधिक शहरों में 195 से अधिक स्टूडियो के साथ पेपरफ्राई के स्टूडियो फुटप्रिंट मौजूद हैं।
नई दिल्ली के रहने वाले, पेपरफ्राई फाउंडर्स ने एक स्टूडियो की कल्पना की थी जो शहर के हर नुक्कड़ पर एक विचार के साथ मौजूद हो – ‘मेरी दिल्ली, मेरी जान‘। पिछले कुछ महीनों में, पेपरफ्राई ने शहर में नौ स्टूडियो लॉन्च किए हैं। नए लॉन्च किए गए स्टूडियो में 12000 वर्ग फुट का कारपेट एरिया है और यह ग्राहकों को सोफा लाउंज और मॉड्यूलर स्पेस का विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करता है। कंपनी के पास एक अनंत कैटलॉग है और यह 80,000 से अधिक उत्पादों के लिए जाना जाता है। नए स्टूडियो का उद्देश्य नई दिल्ली में ग्राहकों की अनूठी जरूरतों के अनुरूप उन्हें एक व्यक्तिगत खरीदारी अनुभव प्रदान करना है।
अकेले उत्तरी भारत में, पेपरफ्राई के पास अपने कुछ सबसे बड़े स्टूडियो और छह वितरण केंद्रों के साथ करीब 90,000 वर्ग फुट रिटेल स्पेस है। पेपरफ्राई के स्टूडियो सोलन जैसी सबसे ऊंची चोटियों और अन्य दुर्गम स्थानों पर स्थित हैं। कंपनी का कामकाज उत्तरी क्षेत्र के नौ राज्यों के 24 शहरों में फैला हुआ है, जो हमारे समग्र स्टूडियो व्यवसाय में 19-20 प्रतिशत का योगदान करता है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने गुरुग्राम में एक फुलफिलमेंट सेंटर खोला था। लगभग 1,11,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में निर्मित इस अत्याधुनिक सुविधा में लगभग 30,000 से अधिक उत्पादों की भंडारण क्षमता है। केंद्र क्षेत्र में ऑर्डर मात्रा का लगभग 70 प्रतिशत भी प्रदान करता है। पेपरफ्राई ने हाल ही में भारत के 500 से अधिक शहरों में 10 मिलियन डिलीवरी पूरी की है।
पेपरफ्राई के वाइस प्रेसिडेंट और नेशनल हेड ऑफ स्टूडियोज निशांत कुमार ने कहा, ‘‘हमें कीर्ति नगर में अपना नया कंपनी के स्वामित्व वाला और कंपनी संचालित (कोको) स्टूडियो लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। हमारी जड़ें दिल्ली में हैं, और हम इस शहर में अपने फुटप्रिंट का और तेजी से विस्तार करने के लिए भारी निवेश कर रहे हैं। कीर्ति नगर एक प्रतिष्ठित बाजार है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा फर्नीचर बाजार माना जाता है। इस स्टूडियो को दिल्ली में ग्राहकों के लिए एक अनुभव केंद्र के रूप में तैयार किया गया है, ताकि ग्राहक हमारे विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गई कॉम्प्लीमेंट्री इंटीरियर डिजाइन कंसल्टेंसी से डिजाइन प्रेरणा और लाभ हासिल कर सकें। बाजार के अग्रणी के रूप में, हमारा लक्ष्य ग्राहकों को सुंदर घर बनाने के लिए सही निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाना है। पिछले एक दशक में, हमने भारत में घर और रहने वाले क्षेत्र को परिभाषित किया है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम ग्राहकों के साथ विश्वास बनाना जारी रखेंगे और खरीदारी का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए उनके साथ जुड़ते रहेंगे।’’
पेपरफ्राई स्टूडियोज ने भारत में फर्नीचर के रिटेल बाजार को बदल दिया है। कंपनी की ओमनीचैनल रणनीति देश भर में कंपनी के स्वामित्व वाले और कंपनी संचालित (कोको) स्टूडियो और एफओएफओ (फ्रेंचाइज़ी स्वामित्व वाले और फ्रेंचाइज़ी संचालित) स्टूडियो के विस्तार पर आधारित है। 2014 में पेपरफ्राई ने अपनी ओमनीचैनल रणनीतिक क्षमता का विस्तार करने के लिए अपना पहला सीओसीओ स्टूडियो लॉन्च किया। फर्नीचर को ‘टच एंड फील’ करने के उपभोक्ताओं के रुझान को देखते हुए इन स्टूडियो को इस तरह डिजाइन किया गया था कि ये भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतरीन गुणवत्ता वाले डिजाइनर प्रोडक्ट प्रदान कर सकें। कोको स्टूडियो शुरू करने के पीछे मुख्य फोकस ग्राहकों को इन-हाउस डिजाइन विशेषज्ञों से मुफ्त परामर्श देना था। पेपरफ्राई कोको स्टूडियो ठोस लकड़ी के फर्नीचर उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं जो उत्साह पैदा करते हैं और ग्राहकों के लिए अपनेपन की भावना पैदा करते हैं।