केजरीवाल एक ऐसी सरकार चला रहे हैं जिसका हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है: शहज़ाद पूनावाला

-नमो साइबर वरियर्स का आप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

 

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले को लेकर दिल्ली के सभी वार्डों पर नमो साइबर वरियर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में नमो साइबर वरियर्स ने केजरीवाल को पॉलीग्राफ लाई डिटेक्टर टेस्ट पूरे पब्लिक के सामने करने की मांग की है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख रोहित उपाध्याय के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में हाथों में होर्डिग्स लेकर किए गए इस विरोध प्रदर्शन में नमो साइबर वरियर्स ने केजरीवाल की लगातार भ्रष्टाचार कर दिल्ली के खज़ाने को लूटने और अपनी विज्ञापन और झूठ पर आधारित सरकार का प्रचार करने में व्यस्तता को उजागर किया। शहजाज पूनावाला ने कहा कि ऐसी कोई जगह नहीं है जहां केजरीवाल ने ठगा नहीं है। अपने तीन यारों के साथ मिलकर केजरीवाल ने पैसे लेने का काम किया।
 शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और कैलाश गहलोत की इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि केजरीवाल आज एक ऐसी सरकार चला रहे हैं जिसका हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। यही कारण है कि जब जनता उनसे दिल्ली के लिए किए गए कार्यों का हिसाब मांग रही है तो उन्हें बोलने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है। जबकि दूसरे राज्यों में जाकर अपने भ्रष्टाचारों को बताने की जगह झूठा प्रचार कर रहे हैं।
 रोहित उपाध्याय ने मांग करते हुए कहा कि आम जनता की बात करने वाले केजरीवाल का लाई डिडेक्टिव टेस्ट हो ताकि उनकी दोहरी नीति और ईमानदारी के चादर ओढ़ेने की सच्चाई आम जनता के सामने आए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का अभी तक चार-चार लेटर बम फूटने के बाद भी चुप रहना बताता है कि उनकी प्लानिंग पूरी तरह से फेल हो गई है और जब सच्चाई बाहर आ गई है तो बोलने के लिए शब्द नहीं है। क्योंकि एक ऐसा मुख्यमंत्री जो हर छोटी-बड़ी बात को बढ़ा चढ़ाकर प्रचार करता है आज जेल में बैठा एक ठग उसपर आरोप लगा रहा है और वह चुप बैठा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.