आरपीआई दिल्ली नगर निगम चुनाव में 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी    

-पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने की घोषणा

 नई दिल्ली । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) दिल्ली के आगामी नगर निगम चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और निगम की 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उक्त घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने की। उन्होंने दावा किया की नगर निगम चुनाव के माध्यम से आरपीआई ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी ।
दिल्ली के ओखला गफ्फार मंज़िल स्थित चिल्ड्रन पार्क में आरपीआई दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि दिल्ली में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया का पूर्व में राजनीतिक अस्तित्व रहा है एवं दिल्ली के मेयर भी आरपीआई के टिकट पर चुने जा चुके हैं। श्री  आठवले ने कहा कि नगर निगम चुनाव में खोई हुई राजनीतिक ज़मीन को वापस लाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जी जान से जुट जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रत्याशियों का चयन कर चुनाव जीतने के लिए तैयारी शुरू कर दी जाएगी और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का खाता खुलेगा।
जनसभा को  प्रदेश अध्यक्ष मिर्जा मेहताब बेग, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष फ़खरे आलम गुड्डू,  नार्थ इंडिया अध्यक्ष मंजू छिब्बर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया । इस अवसर पर अनिल कुमार , सलीम मलिक , गुलनार मिर्जा, मोहमद रईस, सहित आरपीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी  उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.