माँ के इलाज के लिए पटना से दिल्ली आए युवक की हत्या, बदमाशों ने चाकू से गोदा

नई दिल्ली । दिल्ली के बिंदापुर इलाके में पटना से अपनी माँ का उपचार कराने के लिए अपने भाई के घर आए एक युवक को बदमाशों ने शनिवार देर रात चाकू से गोद दिया। आरोपियों ने दोनों भाईयों पर हमला किया, जिसमें एक लोहित की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि अनिल अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची बिंदापुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है और हत्या, हत्या का प्रयास की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के बाद बिंदापुर थाना पुलिस ने आरोपी रोबिन व वरुण को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल चाकू व आरोपियों के खून से सने कपड़े बरामद कर लिये गए हैं।

पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि घायल अनिल अपने परिवार के साथ नन्हे पार्क स्थित ओम अपार्टमेंट में रहते हैं। जबकि लोहित पटना में रहता था और एक मिठाई की दुकान में मैनेजर थे। गत दिनों लोहित अपनी माँ को उपचार के लिए दिल्ली आया था और अनिल के घर रूका हुआ था। दिल्ली आने के बाद लोहित अपने भाई अनिल के साथ मिलकर एक मकान का निर्माण करा रहे हैं। 15 अक्टूबर की रात निर्माण स्थल से सुरक्षाकर्मी ने इनको फोन कर बताया कि कुछ लड़के यहां से सरिया सहित अन्य सामान लेकर चले गए। इसके बाद दोनों भाई स्कूटी से निकले और आसपास की कबाड़ी की दुकान पर अपने सामान ढूंढने लगे। इसी दौरान मछली बाजार के पास एक कबाड़ी की दुकान बंद मिली और वरुण व रोबिन शराब के नशे में वहां मौजूद थे। दोनों भाई ने जब पूछताछ की तो इनका झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान वरुण ने लोहित पर चाकू से एक के बाद एक 10 वार किए। वहीं, बीच बचाव के लिए आए अनिल पर भी चाकू से हमला कर दिया। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बिंदापुर थाना पुलिस ने देखा कि दो शख्स घायल अवस्था में सड़क पर बेसुध पड़े हैं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें लोहित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वाहन चोरी निरोधक दस्ता के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम को मामले की जांच सौंपी गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। साथ ही स्थानीय सूत्रों की तैनाती कर आरोपी की पहचान की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए। एक जगह फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। आरोपी की पहचान के बाद रोबिन व वरुण को जेजे कालोनी बिंदापुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
चोरी होने को लेकर कर रहे थे पूछताछ
आरोपियों ने बताया कि दोनों भाई कबाड़ी की दुकान पर पहुंचते ही उन पर चोरी का आरोप लगाकर उसने भवन निर्माण सामग्री चोरी होने पर पूछताछ करने लगे। जिस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ने के बाद आरोपियों ने उन्हें चाकू से गोद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.