नई दिल्ली । एक युवक ने कार खरीदने के लिए पिता द्वारा पैसे नहीं देने पर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। मामले की जांच के बाद छावला थाना पुलिस ने आरोपी प्रेमचंद को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से दो लाख रुपये फिरौती देने की मांग की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कार खरीदकर ओला कंपनी में बतौर टैक्सी चलाना चाहता था। कई बार इसके लिए पैसे की मांग की थी, लेकिन जब नहीं मिला तो यह साजिश रच डाली।
पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि प्रेमचंद अपने परिवार के साथ रोशन विहार नजफगढ़ में रहता है। 12 अक्टूबर को उसके भाई रामकिशोर ने प्रेमचंद के अगवा होने की शिकायत छावला पुलिस थाना में दी। राम किशोर ने बताया कि प्रेमचंद ने फोन कर कहा कि चार-पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है और दो लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे हैं। साथ ही उसने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने एक कमरे में बंद कर दिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रेमचंद के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया। इस दौरान मोबाइल की लोकेशन गुरुग्राम के धनकोट क्षेत्र में पाया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो प्रेमचंद वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कुबूल कर लिया। उसने कहा कि मुंह पर कपड़ा रखकर उसने आवाज बदली और फिरौती मांगी थी, जिससे कि परिजनों को लगे कि सही में उसका अपहरण हुआ है।