त्यागराज स्टेडियम में होगा फाइट ऑफ मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 

नई दिल्ली। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में वर्ष की सबसे बड़ी मिक्स मार्शल आर्ट की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का पांचवा संस्करण आयोजित होने जा रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का पांचवा संस्करण होगा। परबल प्रताप सिंह तोमर दिल्ली अध्यक्ष ने बताया कि मिक्स मार्शल आर्ट की अलग पहचान हैं,यह विदेशों में खेला जाने वाला बड़ा पसंदीदा आत्म सुरक्षा के लिए खेला जाने वाला खेल है।अब इसे भारत में भी युवा वर्ग में इसे पहचान मिले इसके लिए  योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूलों ,कालेजों और इंस्टीट्यूशन में इसे ले जाने का बीड़ा उठाया है। इसी दिन देश पर शहीद होने वाले हमारे CRPF जवानो की शहादत को
स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मिक्सड मार्शल आर्ट्स अपनी श्रद्धाँजलि अर्पित कर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान करेगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत के लिए शनिवार को  टूर्नामेंट के लिए पोस्टर और टीशर्ट भी लॉन्च की गई । प्रेस वार्ता को संस्था के चेयरमैन देवेंद्र प्रताप सिंह  और उपाध्यक्ष विकास शर्मा,  समाज सेवी भिभोर आनंद, संतोष चोपड़ा भी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.