प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की राजनीति में सेवा और समर्पण की एक नई इबारत लिख दी है: रमेश बिधूड़ी

-भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत किए गए का

बंसी लाल

 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों, गरीब की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु चलाई गई योजनाओं के लाभाथिर्यों की, दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों एवं सेवा पखवाड़े के अतंगर्त 17 सितम्बर से अब तक क्षेत्र में किए गए सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। श्री बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की।
रमेश बिधूड़ी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतगर्त दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए गए जिससे 18000 परिवारों को लाभ पहुंचाया गया। इतना ही नहीं सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मरीजों को निशुल्क भोजन मुहैया करवाना, फल वितरण, वृक्षारोपण, रक्त दान शिविर, पोषण अभियान के तहत सभी 39 वार्डों में पोषण कैम्प जिनमें 0-6 वर्ष के कुपोषित बच्चे के लिए संपूर्ण डाइट व स्वस्थ बच्चे की माँ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी, प्रदेश प्रवक्ता श्री खेमचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री जगमोहन महलावत, जिला महामंत्री श्री बलबीर सिंह उपस्थित थे।
रमेश बिधूड़ी ने अपने क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि 3100 करोड़ की लागत से 400/220 के.वी. बिजलीघर का तुगलकाबाद शूटिंग रेंज रोड पर निर्माण कराना हो या फिर हरकेश नगर व प्रहलादपुर में दो फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, रेलवे स्टेशनों का रेल मंत्रालय के माध्यम से सौन्दर्यीकरण 4 करोड़ लागत से कराया। उन्होंने कहा कि 1.72 करोड़ से रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में 11 डिस्पेंसरियों का निर्माण, छत्तरपुर में नए गर्ल्स कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 188 करोड़ की लागत महीपालपुर फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण, सराय जुलैना, तुगलकाबाद व द्वारका स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण, 550 करोड़ की लागत से साइकिल ट्रेक उद्घाटन पश्चात कार्य अभी चल रहा है। 22 निगम विद्यालय भवनों का निर्माण, 28 कम्युनिटी सेन्टर का निर्माण, 231 पार्को में ओपन जिम और बच्चों के लिए झूलों व 56 पार्को में विश्राम के लिए गजीबो-हट लगवाए गए, 25 आधुनिक छठ घाटों का निमार्ण किया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.