नई दिल्ली। जामिया नगर इलाके में स्कूल से घर लौटे रहे 12वीं कक्षा के छात्र की उसके घर बाहर गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान बटला हाउस अजीम डेरी के खालिद के रूप में हुई है। शुक्रवार रात आरोपित ने मृतक मो. अब्दुला को गोली मारी थी। स्वजन के अनुसार, फायरिंग की आवाज सुनकर घर के बाहर आए स्वजन ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में 17 वर्षीय नाबालिग को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची जामिया नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया।
पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि हत्या के मामले में जांच कर रही पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बटला हाउस अजीम डेरी के खालिद को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने मृतक को 72 हजार रुपए आइफोन खरीदने के लिए दिए थे। लेकिन मृतक उनके पैसे वापस नहीं कर रहा था और मामले को टाले जा रहा था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे वह फिर से मृतक के पास पैसे मांगने गया था लेकिन मृतक ने न तो पैसे लौटाए और न ही फोन दिया। इसी दौरान बहस के बीच दोनों के बीच हाथापाई शुरू होे गई और आरोपित खालिद ने उस पर अपने तमंचे से फायरिंग कर दी।