हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा…

श्री सांईं-श्याम भजन संध्या का आयोजन

नई दिल्ली। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा…भजन सुनकर श्रद्धालु आनंदित हो उठे। मौका था श्री सांईं-श्याम भजन संध्या का। पश्चिमी दिल्ली के मटियाला स्थित नन्हें पार्क में श्री सांई-श्याम मस्ताना मंडल के तत्वावधान में भागवत सप्ताह संपन्न होने के बाद श्री सांईं-श्याम भजन संख्या का आयोजन किया गया। खचाखच भरे पंडाल में जयपुर से आए प्रसिद्ध भजन गायक श्री गिरीराज शरण जी महाराज ने हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा भजन गाया, जिस पर भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए। रात 2 बजे तक चले भजन को सुनाकर आसपास का इलाका भक्तिमय हो गया। महाआरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर अतिथियों को भगवान कृष्ण जी का सुंदर प्रतिमा भेंट किया गया। इस दौरान भक्तों के लिए प्रसाद का उत्तम प्रबंध था। इस मौके पर मंडल के चेयरमैन रमेश मटियाला, राजकुमार बाल्यान, अश्विनी कुमार, पंकज शर्मा, प्रधान संतोष गुप्ता, महिला प्रधान कान्ता तोमर, उप प्रधान जगदिश चौहान, प्रमोद गोयल, नितिन शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर मिश्रा, नत्थु प्रसाद, सचिव सतीश कुमार यादव मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.