गौरतलब है कि 21 सितंबर को कौशर इमाम सिद्दिकी उर्फ लड्डन को जामिया नगर थाना पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया था। सिद्दिकी उर्फ लड्डन को विधायक अमानतुल्लाह खान का करीबी बताया जा रहा है। सिद्दिकी उर्फ लड्डन के घर से अवैध हथियार और कैश बरामद हुआ था। जिसको लेकर एसीबी ने जामिया नगर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करने के बाद से ही लड्डन की गिरफ्तार में छापेमारी कर रही थी।
नई दिल्ली। दिल्ली की एक जिला अदालत ने ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी कौशर इमाम सिद्दकी उर्फ लड्डन को दो दिनों की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा एसीबी की हिरासत में भेज दिया है। एसीबी ने लड्डन को अमानतुल्लाह खान का फंड मैनेजर बताया और कहा कि उससे पूछताछ कर पैसे के आने-जाने का स्त्रोत का पता करना है। इसलिए उससे पूछताछ के लिए हिरासत में सौंपा जाए।