बेंगलुरु में बारिश और बाढ़ से लोगों का जीवन पहले ही अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं, शहर में आज तड़के से हो रही बारिश से लोगों की मुसीबत और भी बढ़ने लगी है। क्योंकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में लोगों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद कम है। पिछले कुछ दिनों में बारिश रुकने और बाढ़ वाले इलाकों में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होने से लोग राहत की सांस ले रहे थे, लेकिन अब उन्हें फिर से चिंता सताने लगी है।