फोर्टिस शालीमार बाग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इक्वेलिटी वॉकथॉन का आयोजन किया

नई दिल्ली। फोर्टिस हॉस्पीटल शालीमार बाग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज यहां इक्वेलिटी वॉकथॉन का आयोजन किया। वॉकथॉन सवेरे 7.00 बजे शुरू हुई और लगभग दो घंटे बाद 9.00 बजे इसका समापन हुआ। इसमें अलग-अलग पृष्ठभूमियों के करीब 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और महिलाओं के लिए समान अवसरों, अधिकारों तथा सम्मान एवं मान्यता के पक्ष में अपनी आवाज़ उठायी। इस इवेंट का थीम “लैंगिक समानता के लिए त्वरित कार्रवाई” चुना गया था और प्रतिभागियों ने समाज में लैंगिक स्तर पर भेदभाव दूर कर इस बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा सार्थक बातचीत को प्रोत्साहन देने का संदेश देने वाले बैनर एवं प्लेकार्ड प्रदर्शित किए।

वॉकथॉन के बाद महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को मान्यता एवं समर्थन देने के विषय पर बातचीत एवं गतिविधियां शामिल थीं। इस आयोजन की मुख्य अतिथि दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर डॉक्टरों के साथ मिलकर एक पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया था जिसमें महिलाओं की सेहत, कार्यस्थल पर समानता और समावेशी विकास पर ज़ोर दिया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमार बाग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने फोर्टिस मैनेजमेंट का धन्यवाद ज्ञापित किया और दिल्ली में मजबूत और सेहतमंद ईकोसिस्टम बनाने की बात कही। उन्होंने कहा, “दिल्ली को देश में सबसे विकसित हेल्थ सेंटर के तौर पर उभरना चाहिए। हर नागरिक को सुविधाजनक चिकित्सकीय सुविधाएं मिलनी चाहिए और कोई भी ऐसा नहीं होना चाहिए जिसे सही उपचार न मिले। सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को दोहराते हुए मैं यह कहना चाहूंगी कि समाज को बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए विकास करना चाहिए, न सिर्फ अकादमिक वृद्धि के लिए, बल्कि अच्छी सेहत के लिए भी। महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं, जो बिना थके विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं – चाहे वह स्वास्थ्यसेवा का क्षेत्र हो, शिक्षा का, कारोबार का या सार्वजनिक सेवा। उन्हें अपनी सेहत और देखभाल को प्राथमिकता देनी चाहिए। आइए साथ मिलकर ऐसा भविष्य बनाएं जहां लैंगिक समानता सिर्फ एक लक्ष्य न हो, बल्कि वास्तविकता हो।”

डॉ आशुतोष रघुवंशी, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, “महिलाएं सभी क्षेत्रों में अहम् भूमिका निभाती हैं, और हेल्थकेयर में उनका योगदान बहुमूल्य है – वे विशेषज्ञता के साथ-साथ दयाभाव, और मरीजों की देखभाल के मोर्च पर इनोवेशन को भी साकार करती हैं। इसके बावजूद, महिलाओं के जीवन में कई तरह की चुनौतियां और कार्यस्थलों पर व्यवस्थागत अवरोध सामने आते रहते हैं। फोर्टिस हेल्थकेयर में, हम उनके लिए ऐसा वातावरण उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं जिसमें प्रगति के समान अवसर हों, जहां महिलाएं आगे बढ़ने और उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के लिए सशक्त बन सकें। समावेशी विकास हमारा सपना भर नहीं हैं, यह अधिक स्वस्थ, और अधिक बराबरी आधारित भविष्य की जरूरत भी है। महिलाओं को मान्यता तथा समर्थन देकर, हम अपने समुदायों को मजबूत बनाते हैं और स्थायी प्रगति का रास्ता भी तैयार करते हैं।”

श्री दीपक नारंग, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस हॉस्पीटल शालीमार बाग ने कहा, “महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में अहम् भूमिका निभाती हैं और खासतौर से हेल्थकेयर के क्षेत्र में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण है जिसमें देखभाल के साथ-साथ इनोवेशन तथा नेतृत्व क्षमता भी जुड़ी है। फोर्टिस हॉस्पीटल शालीमार बाग में, हम महिलाओं की देखभाल करने की भूमिका के साथ-साथ उनकी फैसले लेने की पहल को भी सपोर्ट करते हैं। महिलाओं की स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने के अलावा कार्यस्थल पर समानता सुनिश्चित करना एक मजबूत और अधिक समावेशी भविष्य निर्माण की दिशा में उठाया जाने वाला जरूरी कदम है। हम ऐसा माहौल तैयार करने के लिए वचनबद्ध हैं जिसमें महिलाओं को आगे बढ़ने, अपने रास्ते की बाधाओं को हटाने और हेल्थकेयर का भविष्य तय करने का मौका मिल सके। समावेशी विकास हम सभी को सशक्त बनाता है, और यही कारण है कि महिलाओं को समर्थन देकर हम वास्तव में, पूरे समुदाय को ऊपर उठाते हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.