नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी द्वारा गुरूवार को नार्थ एवेन्यू स्थित केन्द्रीय कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनावा के परिणामों पर चर्चा की गई वहीं दिल्ली नगर निगम के उपचुनावों के लिए रणनीति पर भी चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता और दिल्ली प्रदेश लीगल सेल के अध्यक्ष टी एस वरूण, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष ईमरान सैफी, मनीष सभरवाल, एडवोकेट विश्वनाथ अग्रवाल, संजय वर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एंव विधानसभा प्रत्याशी मौजूद थे। इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने कार्यकर्तओं का उत्साह वर्धन कर जीत का मंत्र दिया,कहा कि कड़ी मेहनत से ही जीत मिलेगी। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की जमकर तारिफ की। वही उन्होंने दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें जो मेंडेट मिला है वह कांटों भरा ताज है क्योंकि जो वादे उन्होंने किए थे वह उन्हें पूरे करने होंगें। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को जो 2500 रूपये सम्मान राशि देने का ऐलान किया था। हमारा मानना है कि वह महिलाओं के लिए पर्याप्त नहीं हैं। उन्हें अगर देना है तो रोजगार देना चाहिए और उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए। महिलाओं के रोजगार पर काम होना चाहिए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी अभी एक मुहीम शुरू करने जा रही है जिसमें बेरोजगारों को रोजगार नौकरी या व्यापार। जब तक यह दोनों नहीं मिलेंगे तब तक बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए। एनसीपी पार्टी सभी युवाओं से आह्वान करती है कि आप सभी युवा इस मुहीम से जुडे और एनसीपी पार्टी से जुडे। पार्टी कोई भी हो सरकार किसी की भी हो उसे बेरोजगारों के बारे में अवश्य सोचना चाहिए। क्योंकि यही युवा देश का भविष्य है।