नई दिल्ली । द्वारका जिला पुलिस की साइबर थाना पुलिस ने हरियाणा के सिरसा से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी राज कुमार के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, दो सक्रिय सिम कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। राज कुमार के खाते से 1.4 करोड़ रुपए का संदिग्ध देन-लेन सामने आया है। आरोपी के खिलाफ 23 राज्यों में 85 से ज्यादा शिकयतें दर्ज हैं। आरोपी राज कुमार लोगों को पार्ट टाइम नौकरी और पैसा निवेश कराने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को एक शिकायत मिली। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसे टेलीग्राम ऐप के माध्यम से एक शख्स ने सम्पर्क किया। आरोपी ने पीड़ित से ऑनलाइन चैनलों को लाइक और शेयर करने के लिए पार्ट टाइम नौकरी करने के लिए कहा। आरोपी ने बताया कि चैनलों को बढ़ावा देने के लिए पीड़ित को अच्छा कमीशन मिलेगा। आरोपी ने चैनलों के पैकेज में निवेश करने के लिए कहा। आरोपी ने क
पीड़ित को आश्वासन दिया कि वह निवेश के बदले उच्च रिटर्न देंगे। पीड़ित ने विभिन्न खातों में 3.30 लाख रुपये जमा करवा दिए। जिसके बाद आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए और पीड़ित को टेलीग्राम ऐप से निवेश समूहों से भी हटा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने ठगी का एहसास होने पर पुलिस को शिकायत दी। एसीपी राम अवतार, इंस्पेक्टर खालिद हुसैन की टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसआई साहिल गहलावत ने बैंक अकाउंट की जानकारी निकाली, जिससे एक मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ। यह मोबाइल नम्बर सिरसा में चालू था। पुलिस टीम ने सर्विलांस लगाया और सिरसा में छापेमारी की। लेकिन आरोपी वहां बच निकलने में कामयाब हो गया।80 किलोमीटर तक किया पीछा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी राजकुमार को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 80 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ठगी की रकम प्राप्त करने के लिए इंडसइंड बैंक में अपना करंट अकाउंट खुलवाया था। जिसमें वह ठगी की रकम लेता था। आरोपी के अकाउंट में 1.4 करोड़ रुपए के लेन देन सामने आया है। आरोपी लाइक और शेयर करने के ऑनलाइन पैकेज के माध्यम से उच्च रिटर्न प्रदान करने का आश्वासन देकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था।