डूब रहा है आम आदमी पार्टी का जहाज, विधायक भी साथ छोड़ रहे हैं:बृजमोहन श्रीवास्तव

-प्रत्याशियों के समर्थन में किया प्रचार, आप पर साधा निशाना

नई दिल्ली। अजित पवार की नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिल्ली प्रभारी बृजमोहन श्रीवास्तव और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों के समर्थन में धुआंधार प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को यह आभास हो गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी हार रही है। आम आदमी पार्टी का जहाज डूब रहा है, इसलिए आठ विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी जैसी किसी पार्टी का जहाज डूबने लगता है तो फिर पार्टी में भगदड़ की स्थिति बन जाती है। यही हाल आप का हो रहा है। पार्टी नेताओं को अब पता चल गया है कि वे सत्ता से बाहर हो रहे हैं। इसीलिए अब एक साथ इतने विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन इस्तीफों को देखकर लगता है कि 5 फरवरी के चुनाव से पहले ही आप का जहाज डूब जाएगा। एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ और फरेब की राजनीति करते हुए जिस तरह भ्रष्टाचार में डूब गए थे तो उनकी पार्टी की सरकार का यही अंत होना था। उन्होंने कहा कि एनसीपी पार्टी के सभी 23 प्रत्याशी मज़बूरी से दिल्ली में चुनाव लड़ रहे हैं। हमें यक़ीन है कि इस बार दिल्ली में सरकार बिना एनसीपी के सहयोग के नहीं बन पाएगी।
इस अवसर पर एनसीपी यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा, पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश आदिक, दिल्ली मीडिया प्रभारी दीपाली अरोड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता और एनसीपी दिल्ली के लीगल सेल के अध्यक्ष तेज सिंह वरुण सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.