दिल्ली में 1200 से अधिक बैठक और सम्मान सम्मेलन आयोजित होंगे:संतोष ओझा

 

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा की अध्यक्षता में आज प्रदेश कार्यालय में एक संगठनात्मक बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश की सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश प्रताप सिंह, पूर्वांचल मोर्चा प्रभारी विपिन विहारी सिंह एवं सह प्रभार कौशल मिश्रा सहित मंडल स्तर से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारी उपस्थित रहे और आगामी चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख डॉ रोहित उपाध्याय, कार्यालय मंत्री बृजेश राय, मोर्चा महामंत्री संजय तिवारी एवं भाजपा नेत्री सुश्री अपूर्वा सिंह उपस्थित रहीं।

इस बैठक में राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली आम आदमी पार्टी की सरकार से बहुत दुखी है और दिल्ली की जनता इस सरकार से मुक्ती चाहती है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं में जिस प्रकार का जोश एवं उत्साह है उससे लगता है कि दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार जरुर बनेगी।
संतोष ओझा ने पूर्वांचल मोर्चा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तय किए गए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वांचल सम्मान सम्मेलन के अंतर्गत दिल्ली में 1200 से अधिक बैठके की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा में ढाई से तीन हजार लोगों का सम्मेलन किया जाएगा। मंडल स्तर के कार्यकर्ता इन सम्मेलन में भाग लेंगे और अपने अपने बूथो पर विशेष रुप से ध्यान केन्द्रीत करेंगे।

श्री ओझा ने कहा कि भाजपा की स्पष्ट नीति है कि ‘बूथ पर जीत मतलब विधानसभा में जीत निश्चित है’ के अंतर्गत हम आगे काम करेंगे और इस बार दिल्ली में पूर्वांचल बहुल विधानसभा में भाजपा की जीत निश्चित हो, इसके लिए पूर्वांचल मोर्च प्रयासरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.