नई दिल्ली। महाराष्ट्र, झारखंड के होने वाले विधानसभा चुनाव सहित उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सिंधी समाज जरूर वोट डालें अगर सिंधी समाज अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर हैं तब भी वोट वाले दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र में जरूर जाकर वोट डालें कियोंकि वोट डालना हमारा अधिकार है उस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। और साथ ही सभी सिंधी समाज से अपील है अपनी राजनितिक मतभेद को छोड़कर इस बार सभी जगह अपना वोट सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को दें, कियोंकि जब सिंधी समाज इस बार सभी मिलकर अपना इकट्ठा वोट सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को देकर अपनी एकता दिखाएंगे तो इससे देश की सभी राजनितिक पार्टियों को सिंधी समाज की एकता और उनकी वोट की शक्ति का संदेश जाएगा। यह बात प्रेस वार्ता में सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के महसचिव श्री नरेश बेलानी ने पत्रकारों से कही और उन्होंने आगे कहा हमने इस बार सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को ही वोट देने की अपील इसलिए करा मतदाता को किसी एक को अपना वोट देना ही होता है अगर वो वोट इकट्ठा हो जाए तो उस समाज या क्षेत्र के लोगों को अधिक लाभ मिलता है। और भारतीय जनता पार्टी इस समय देश की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी हें। और CAA, धारा 370, राम मंदिर जैसे निर्णय कोई और राजनितिक पार्टियां शायद नहीं लें पाती।
इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) के अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी ने कहा किसी एक राजनितिक पार्टी को वोट देने की अपील देश की बड़ी 70 से अधिक सिंधी समाज की संस्थाओं, पंचायतों, ठिकानों, सिंधी मंदिरों ने मिलकर भगवान श्री झूलेलाल जी से आशीर्वाद के उपरान्त निर्णय लेकर यह अपील किया है।
इस अवसर पर सिंधी कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने कहा भारत-पाकिस्तान के बटवारे के समय सबसे बड़ा नुक्सान सिंधी समाज को हुआ उन्होंने अपना घर-वार के साथ साथ अपनी सिंध प्रांत को भी छोड़ना पड़ा। फिर भी किसी भी राजनितिक पार्टी को सिंधी समाज का दुख नजर नहीं आया और अभी तक किसी सिंधी समाज ने अपना दुख गुस्से में प्रकट नहीं किया बस अपनी रोज़गार, भाषा, सभ्यता, खानपान, इत्यादि को बचाते ही रहा गए। इसलिए अब सिंधी समाज जागरूक हो गए। और जब तक अपना सिंध प्रांत ना मिले तब तक दिल्ली में राज्य स्तर का सिंध भवन तो मिलना चाहिए और यह तभी सम्भव होगा जब हम सिंधी समाज अपनी राजनितिक मतभेद को छोड़ते हुए हर चुनाव में किसी एक राजनितिक पार्टी के साथ खड़े हो जाएँ। इसीलिए इस बार से सिंधी समाज ने किसी एक राजनितिक पार्टी के साथ खड़े होने का निर्णय लिया। साथ ही दिल्ली में जल्द होने वाले विधान सभा चुनाव में सिंधी समाज सभी राजनितिक पार्टी से अपील करती है दिल्ली में 10 वो विधान सभा जिसमें सिंधी समाज की वोट सबसे अधिक है वहां से सिंधी समाज को अपना उम्मीदवार बनाये। कोई दूसरी राजनितिक पार्टी किसी सिंधी को अपना उम्मीदवार बनाये तब सिंधी समाज किस दिशा की और जाएगा इस सवाल के जबाब में सिंधी कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) की महिला विंग की अध्यक्षा अंजलि तुलसियानी ने कहा अगर कोई राजनितिक पार्टी सिंधी समाज को उम्मीदवार बनाता है तो सिंधी समाज अपनी राजनीतिक मतभेद को छोड़कर सिंधीयत को बचाने और अपने एकता की शक्ति दिखाने के लिए उस सिंधी उम्मीदवार के साथ तन, मन, धन के साथ खड़ा होगा।

Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi