दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका
- पूर्वी दिल्ली से भाजपा के बड़े नेता बीबी त्यागी आम आदमी पार्टी में शामिल
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर पिछले चार दिन में दो बड़े नेता भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दो बार के भाजपा से पार्षद, स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और नेता सदन रह चुके बीबी त्यागी को आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने जॉइनिंग की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा कि बीबी त्यागी जी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी मुख्यालय पर उन्हें मीडिया के सामने पार्टी की टोपी और पटका पहनाते हुए इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली आज एक तरफ काम करने और दूसरी तरफ काम रोकने की राजनीति देख रही है, अरविंद केजरीवाल काम की राजनीति का चेहरा हैं। लोग चाहते हैं कि दिल्ली में अच्छे स्कूल, अस्पताल बनें और अरविंद केजरीवाल जनता के काम करवा रहे हैं, इसलिए लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे।
दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मैं बीबी त्यागी का आम आदमी पार्टी परिवार, आम आदमी परिवार और अरविंद केजरीवाल की टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में स्वागत करता हूं। मुझे बहुत खुशी है, क्योंकि मैं बीबी त्यागी के काम और उनकी राजनीति को बहुत लंबे समय से देख रहा हूं। वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। जब मैं खुद पत्रकार था, तो इनके क्षेत्र में ही रहता था और देखता था कि वहां एक नेता के रूप में यह किस तरह काम करते थे। मेरा भी हमेशा मन था कि बीबी त्यागी जैसी राजनीति करते हैं, उसकी सही जगह आम आदमी पार्टी में ही है।
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पिछले दस साल से लोगों के लिए काम करने की राजनीति हो रही है। चाहे अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में सड़कें बनवाना हो, झुग्गी झोपड़ियों में विकास की सुविधाएं देना हो, या फिर लोगों के जीवन की समस्याओं का व्यापक स्तर पर समाधान करना हो। चाहे वह बच्चों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल बनवाना हो, या प्राइवेट स्कूलों की फीस को कम रखना हो। अस्पतालों में दवाइयां और टेस्ट मुफ्त कराकर लोगों का लाखों का बिल बचाना हो, या फिर उन्हें अच्छा इलाज देना हो। 24 घंटे बिजली देना हो, बिजली का बिल जीरो करना हो, और बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराना हो। ये सभी काम अरविंद केजरीवाल की काम करने की राजनीति का हिस्सा हैं। दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को अपना भाई, बेटा, मित्र, और परिवार के एक मददगार के रूप में देखते हैं, क्योंकि वह उनके लिए काम करते हैं। उसी मुहिम में बीबी त्यागी, जो खुद भी उसी तरह की राजनीति करते रहे हैं, अब शामिल हो रहे हैं। इससे मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छा लग रहा है, और पार्टी के लिए भी अच्छा लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल का आम आदमी पार्टी परिवार बढ़ रहा है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीबी त्यागी को जमीन से जुड़े राजनीति का अच्छा अनुभव है। वह स्टैंडिंग कमिटी के दो बार काउंसलर रहे हैं, दो साल चेयरमैन रहे हैं, और दो साल नेता सदन रहे हैं। उन्होंने एमएलए का चुनाव भी लड़ा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा, और जिस तरह की राजनीति आम आदमी पार्टी कर रही है, वह राजनीति करके दिल्ली के लोगों को भी इनकी राजनीति का फायदा मिलेगा।
इस दौरान बीबी त्यागी ने कहा कि मैं लंबे समय से भाजपा में काम कर रहा था, लेकिन आम आदमी पार्टी लोगों के उत्थान के लिए जो काम कर रही थी और उन्हें सुविधाएं दे रही थी, उससे मैं बहुत प्रभावित था। आम नागरिकों को अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहिए, और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनके लिए अच्छे स्कूल बनाए हैं। इसके अलावा भी आम आदमी पार्टी लोगों को फ्री बिजली, पानी, महिलाओं की फ्री बस यात्रा समेत अनेक सुविधाएं दे रही है। इसने मुझे प्रभावित किया। मुझे जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करनी है, और इसके लिए आम आदमी पार्टी से बेहतर कोई और पार्टी नहीं हो सकती। यह सब सोचते हुए मैंने सोचा कि अगर मैं कुछ लोगों का भी भला अच्छे से कर पाया, तो मेरा पार्टी में शामिल होना सफल हो जाएगा। यहां पहले से सब अच्छा काम कर रहे हैं, और मुझे इसमें और इजाफा ही कराना है। इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है।