नई दिल्ली। 15 सितंबर को जंतर-मंतर पर होने वाली महापंचायत की तैयारियों को लेकर पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली के लगभग 30 गाँव में पंचायत की जहाँ लोगों का उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है। सोलंकी ने झरोडा कलाँ गाँव मैं पंचायत को संबोधित करते हुए बताया की दिल्ली के गाँवों के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं सरकार सुनने को तैयार नहीं है दिल्ली के गाँवों ने इस दिल्ली को सुरक्षित रखने में बहुत योगदान है। दिल्ली के विकास में भी इन गाँवों का बहुत बड़ा योगदान रहा आज हालात यह बन चुके हैं दिल्ली के गाँव स्लम बन चुके है आज भी आप लोग अगर एक जुट नहीं हुए है तो दिल्ली के गाँव रहने लायक़ नहीं बचेंगे दिल्ली के गांवों के प्रत्येक नागरिकों को अब अपने हक़ और अधिकार की लड़ाई को लगाना होगा और आने वाली 15 सितंबर को महापंचायत एक विशाल रूप लेगी जो दिल्ली के इतिहास में याद रखी जाएगी।
360 गांवों के नेता सोलंकी ने बताया कि गांवों के प्रतिनिधियों और प्रधानों ने पिछले साल की तुलना में अधिक प्रभावी तरीके से महापंचायत को सफल बनाने के लिए आज शपथ ली है ताकि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े ग्यारह प्रमुख मुद्दों को मज़बूती से सरकारो के सामने उठाया जा सके। सोलंकी ने कहा कि पिछले साल उनकी महापंचायत के बाद सरकार और उपराज्यपाल ने तीन से चार मुद्दों पर विचार किया था, लेकिन अभी तक बाकी मुद्दों पर कुछ नहीं किया गया है। खाप नेता ने गांवों के निवासियों और मूल निवासियों को संदेश देते हुए कहा कि वे महापंचायत में शामिल होकर आवाज उठाएं और उन ज्वलंत मुद्दों को उठाएं जो लंबे समय से ग्रामीण आबादी को प्रभावित कर रहे हैं। चौधरी सोलंकी ने कहा कि दिल्ली में ऐसा कानून लागू है जो पूरे देश में कहीं नहीं है।
चौ सोलंकी ने आज झरोड़ा कलाँ,रावता,छावला,खेड़ा गढ़ी,बख्तावरपुर,समेत लगभग 30 गाँवो का दौरा किया।
मौजूद रहने वालो मे चौ राजेंद्र डागर प्रधान ,मास्टर कान्हा,सुनील डागर, विजय छावला,धर्मेंद्र रावता,करमवीर टायसन,डींगराम नंबरदार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।