नई दिल्ली.जामिया मिलिया इस्लामिया विवि के संस्कृत विभागाध्यक्ष के खिलाफ जामिया नगर थाने में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है। संस्कृत से बीए आनर्स की पढ़ाई कर रही छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह संस्कृत से बीए आनर्स के द्वितीय वर्ष की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि 27 अगस्त को दो बजे प्रोफेसर आरा की अनुपस्थिति में संस्कृत विभागाध्यक्ष गिरीश चंद पंत ने कक्षा ली थी। कक्षा पूरी होने के बाद वह चले गए। छात्रा अपने एक साथी के साथ पानी पीने चली गई। दोनों आपस मं बातचीत कर रहे थे। इसी बीच दोनों के संवाद में एक अपशब्द मुंह से निकल गया। इसी दौरान विभागाध्यक्ष भी वहां से गुजर रहे थे। छात्रा ने बताया कि गिरीश पंत ने उन्हें कक्षा के बाद मिलने के लिए कहा। इस पर छात्रा कक्षा के बाद करीब पौने चार बजे उनके आफिस चली गई। छात्रा के हाथ में उसका सेकेंड सेमेस्टर का स्कोर कार्ड था। छात्रा ने बताया कि विभागाध्यक्ष ने उनसे स्कोर कार्ड ले लिया। आरोप है कि उसने छात्रा को अपने पास बुलाकर अश्लील हरकत की और कहा कि बेटा तुमने टाप किया है। आरोप है कि आरोपित ने कई बार छात्रा से अश्लील हरकत की। छात्रा ने आफिस से बाहर आकर अपने दोस्तों और भाई को पूरे मामले के बारे में जानकारी दी। छात्रा का आरोप है कि गिरीश पंत ने स्टाफ के सामने अपनी हरकत कबूल की है। इसके बाद छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।