Asif khan
नई दिल्ली। विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार समिति की एक बैठक प्रोफेसर अब्दुल हक की अध्यक्षता में दरियागंज में आयोजित की गई। बैठक में प्रोफेसर तौकीर अहमद खान, जावेद अख्तर मासूम मुरादाबादी, मुहम्मद आरिफ इकबाल इसरार अहमद उज्जैनी और मोहम्मद अवैस गोरखपुरी शामिल थे। इस अवसर पर प्रस्तावित नामों पर विचार करने के बाद विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार 2024 की घोषणा की गई। पत्रिका साइंस की दुनिया नई दिल्ली के पूर्व संपादक मुहम्मद खलील को उर्दू भाषा में उनकी वैज्ञानिक सेवाओं के लिए प्रोफेसर मुहम्मद शफी अलीग विश्व उर्दू दिवस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, दिल्ली विश्वविद्यालय उर्दू विभाग में अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अली अहमद इदरीसी को साहित्य के लिए अल्लामा इकबाल पुरस्कार,तथा अंजुम नईम को पत्रकारिता के लिए मौलवी मुहम्मद बाकिर पुरस्कार मौलाना अब्दुल गफ्फार सिद्दीकी उर्फ दानिश नूरपुरी को शायरी के लिए हफीज मेरठी विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार, शहीद उल इस्लाम को पत्रकारिता के लिए महफुज़ुर रहमान विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,सगीर अहमद को उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए डॉ. अबुल फैज़ उस्मानी विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,डॉ. शकील अख्तर को इलेक्ट्रोनिक मीडिया में बहतरीन काम करने पर अमीन सयानी विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार, विवेक शुक्ला को राष्ट्रीय एकता के लिए पंडित देवनारायण पांडे को विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार, नईमा जाफरी पाशा को नूरजहां सरवत विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,अनवार उल वफ़ा आज़मी को शायरी के लिए मिर्जा गालिब विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,मुजाहिद सैयद को पत्रकारिता के लिए मौलाना उस्मान फ़ार क़ालित विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,डॉ. टीआर रैना को शोध के लिए नसीरुद्दीन हाशमी विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,अंसारी शकील मुस्तफ़ा को बाल साहित्य के लिए मौलवी इस्माइल मेरठी विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,एयू आसिफ को पत्रकारिता के लिए इमदाद साबरी विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार, सैयद तनवीर हसन नकवी को उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए काजी अदील अब्बासी विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार, डॉ. सिराज अहमद कादरी को सीरत शानसी के लिए जिगर मुरादाबादी विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,डॉ. मिस्बाह अहमद सिद्दीकी अलीग को उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए मौलवी अब्दुल हक विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,सलमान खलीलाबादी को उर्दू को बढ़ावा देने के लिए अकबर इलाहाबादी विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,जेड हसन को उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए इल्मत यासीन विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,इशरत ज़हीर को अफसाना निगारी के लिए जोगिन्दरपाल विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,डॉ. मुहम्मद मुस्तमर को शिक्षण के लिए मजहरुद्दीन खान विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,वसी उर रहमान उस्मानी को पत्रकारिता के लिए मौलाना मुहम्मद मुस्लिम पुरस्कार,मौहम्मद तसलीम को पत्रकारिता के लिए मुंशी प्रेमचंद विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,डॉ. खालिद रज़ा खान को पत्रकारिता के लिए मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,मौलाना मुहम्मद रहमानी को तालीम-ओं-तरबियत के लिए अबुल कलाम आज़ाद विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार, एमडब्ल्यू अंसारी को उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए सर सैयद अहमद ख़ान विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,वली अहमद खान को उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रोफेसर जगन्नाथ आज़ाद विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार, मुहम्मद गुलज़ार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकारिता के लिए कुलदीप नैयर विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,मुहम्मद शमशाद मसूदी को पत्रकारिता के लिए कुशवंत सिंह विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार,अल बलाग पब्लिकेशन को मुंशी नवल किशोर विश्व उर्दू दिवस पुरस्कार, यह सभी नाम विजेताओं की सूची में शामिल हैं। विश्व उर्दू दिवस आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सैयद अहमद खान ने बैठक में भाग लेने वालों का शुक्रिया अदा किया और सभी पुरस्कार विजेताओं को दिली मुबारकबाद दी और आशा व्यक्त की कि उपरोक्त पुरस्कार विजेता उर्दू भाषा को बढ़ावा देने का माध्यम बनेंगे। गौरतलब है कि हर साल 9 नवम्बर को प्रसिद्ध कवि, डॉ.अल्लामा इकबाल के जन्मदिन के मौके पर विश्व उर्दू दिवस मनाया जाता है।