विनेश फोगाट को गोल्ड नहीं मिला लेकिन वह हमारे लिए हीरा हैं : चौ सुरेन्द्र सोलंकी 

-खाप रतन कि उपाधि से विनेश फोगाट को सम्मानित करेंगे चौ सुरेन्द्र सोलंकी

Asif khan
नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक से वापिस लौटने पर एयरपोर्ट पर सर्वखाप पंचायत पालम 360 द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया पालम 360 खाप द्वारा बड़ी त्यारी के साथ हज़ारो कि संख्या मैं लोगो ने फूल मलाओ ,गदा नोटों कि माला से विनेश फोगाट को स्वागत किया गया।
चौ सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि विनेश फोगाट को भले ही मैडेल ना मिला हो लेकिन हमारी बेटी हमारे लिए हीरा है वो सही सलामत वापिस देश लोट आयी इसकी हमे ख़ुशी है उसने विश्व चैंपियन को हरा कर पूरे विश्व मे देश का नाम रोशन किया है खाप पंचायत ने ये फ़ैसला किया था कि हम विनेश का ज़ोरदार स्वागत करेंगे और आने वाले दिनों मैं हम विनेश को गोल्ड मैडल से सम्मानित करेंगे।
चौ सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि आने वाले दिनों मे खाप पंचायतें बड़ी मीटिंग बुला कर विनेश फोगाट को खाप रतन कि उपाधि और गोल्ड मैडल देकर सम्मानित करेगी और साथ ही हमारे जितने खिलाड़ी मैडेल लाए है उनको भी सम्मानित करने का काम करेगी।
वहाँ मौजूद रहने वालों मे दीपेन्द्र हूड़ा सांसद, विजेंदर बॉक्सर, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया,ओम प्रकाश प्रधान कंडेला खाप, दाहिया खाप, कादियान खाप, समेत सभी खापौ के प्रधान मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.