2027 में हरियाणा में एक जनसैलाब आएगा और वंचितों शोषितों का राज लाएगा: वशिष्ठ गोयल
सामाजिक न्याय मोर्चा ने हरियाणा में मांगा आबादी के हिसाब से टिकट
नई दिल्ली। सभी राजनीतिक दल सामाजिक न्याय और जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात करते हैं। इसी कड़ी में सामाजिक न्याय मोर्चा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आबादी के हिसाब से सामाजिक न्याय से बंचितों के लिए टिकट की मांग की है।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सामाजिक न्याय मोर्चा के नेताओं का कहना है कि समाज के सभी वर्गों के वंचितों को जबतक उनकी हिस्सेदारी नहीं मिलेगी तब तक बाबासाहेब अंबेडकर का सपना पूरा नहीं होगा । मोर्चा का एक ही नारा है दो बात है मोटी मोटी , ” हमें चाहिए इज्जत और रोटी ”
मोर्चा के संरक्षक वशिष्ठ गोयल ने कहा जबतक समाज के वंचितों को चाहे वो अनुसूचित जाति के हों या ब्राह्मण वर्ग से आते हों, उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तबतक बाबासाहेब का सपना पूरा नहीं होगा। समाज में अभी भी छूआछूत और भेदभैव जारी हैं ।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए आरक्षण को लागू किया। अगड़ी जाति के लिए भी उन्होंने आरक्षण लागू किया । पिछड़े, दलित वर्गों के लिए कर्पूरी ठाकुर ने ऐतिहासिक काम किया जिसके कारण उन्हें पूरे देश में सम्मान दिया जाता हैं । जबतक समाज के सभी पिछड़े वर्गों को समानता नहीं दिया जाएगा तबतक देश पिछड़ा ही रहेगा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए सभी राजनीतिक दलों से आबादी के हिसाब से टिकट देने की मांग की जा रही हैं । जो राजनीतिक दल मोर्चा की मांग नहीं मानेगें उन्हें वंचित वर्गों की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष विनोद चंदेल ने संवाददाताओं से कहा विधानसभा चुनाव में दलित,आदिवासी और पिछड़े वर्गों को दरकिनार कर कोई भी दल सत्ता पर काबिज नहीं हो सकता है। इन वर्गों के हाथ में ही सत्ता की चाबी है , जिसे चाहे गद्दी पर बैठा दे और जिसे चाहे उसे गद्दी से उतार दे ।
इस अवसर पर प्रो. संजय कुमार सोहना, सज्जन इंदाघाई, सुल्तान चांवरिया, कालू सैनी, सुरेंद्र पांचाल, सुखनीर, नदीम खान, मनीषा वाल्मिकी, अमित फिवानी, सुथील कश्यप आदि उपस्थित रहे ।