दिल्ली में मजदूरों को मिलेगी तीन घंटे की काम से छुट्टी
-भीषण गर्मी को देखते हुए एलजी ने दिया ये आदेश
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंगलवार को पहली बार दिल्ली के तीन क्षेत्र नजफगढ़, नरेला और मुंगेशपुर में तापमान 50 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। इस स्थिति को देखते हुए बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) ने गर्मी से बचाव के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भयंकर गर्मी को देखते हुए लेबर एवं श्रमिकों के लिए दोपहर 12-3 बजे सवेतन छुट्टी रखने के आदेश दिए हैं। उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इतनी भीषण गर्मी में भी ‘समर हीट एक्शन प्लान’ के लिए अभी तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या उनके मंत्रियों द्वारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं, उपराज्यपाल ने इसकी आलोचना की है। गर्म हवाओं के थपेड़ों से बचाव के लिए एलजी द्वारा लिए गए फैसलों में कहा गया है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने श्रमिकों के लिए दोपहर में छुट्टी का प्रावधान 20 मई ही लागू कर दिया है। लेकिन दिल्ली सरकार के तहत आने वाली दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम अब तक ऐसा नहीं कर रहीं। अपने आदेश में उपराज्यपाल ने साफ किया है कि इस तीन घंटे की छुट्टी के दौरान श्रमिकों के वेतन में कटौती नहीं होगी।
बॉक्स
बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने का निर्देश
उपराज्यपाल ने समर हीट ऐक्शन प्लान मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश जारी करते हुए निर्माण स्थलों पर श्रमिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी, नारियल पानी उपलब्ध कराने और बसों के लिए धूप में इंतजार कर रहे यात्रियों और पैदल यात्रियों को राहत देने के लिए बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने का निर्देश भी दिया है। इसके अलावा गरीब श्रमिकों को लू से बचाने के लिए छाया/कूलर की व्यवस्था की जाए साथ ही एसटीपी का पानी सडक़ों पर छिडक़ने के लिए लगाया जाना चाहिए। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि तत्काल सभी कार्य विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाएं-पीडब्ल्यूडी को, डीजेबी, आई एंड एफसी, एमसीडी, एनडीएमसी, बिजली विभाग, डीयूएसआईबी को श्रमिकों और कर्मचारियों को अत्यधिक गर्मी से बचाने के निर्देश दिये जाए। साथ ही उन्होंने पीने के पानी के साथ मिट्टी के बर्तनों का भी निर्देश दिया है।
बॉक्स
बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने का निर्देश
उपराज्यपाल ने समर हीट ऐक्शन प्लान मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश जारी करते हुए निर्माण स्थलों पर श्रमिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी, नारियल पानी उपलब्ध कराने और बसों के लिए धूप में इंतजार कर रहे यात्रियों और पैदल यात्रियों को राहत देने के लिए बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने का निर्देश भी दिया है। इसके अलावा गरीब श्रमिकों को लू से बचाने के लिए छाया/कूलर की व्यवस्था की जाए साथ ही एसटीपी का पानी सडक़ों पर छिडक़ने के लिए लगाया जाना चाहिए। उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि तत्काल सभी कार्य विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाएं-पीडब्ल्यूडी को, डीजेबी, आई एंड एफसी, एमसीडी, एनडीएमसी, बिजली विभाग, डीयूएसआईबी को श्रमिकों और कर्मचारियों को अत्यधिक गर्मी से बचाने के निर्देश दिये जाए। साथ ही उन्होंने पीने के पानी के साथ मिट्टी के बर्तनों का भी निर्देश दिया है।