नई दिल्ली। दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर अस्पताल में हादसे में मृत नवजात बच्चों की पोस्टमार्टम में मौत की वजह सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक नवजात की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। इसके अलावा कुछ बच्चों के शरीर पर जलने के निशान भी पाए गए हैं। इससे साफ है कि आग की लपटें बच्चों के वार्ड तक भी पहुंच गई थीं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग लगने के बाद जब रेस्क्यू टीम अस्पताल के अंदर, बच्चों के वार्ड तक पहुंची तो पूरे वार्ड में धुएं का गुबार भरा हुआ था। रेस्क्यू टीम को बच्चों तक पहुंचने में भी दिक्कतें हो रही थी। उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। बता दें कि सभी 7 नवजात के शवों का पोस्टमार्टम रविवार को दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में कराया गया था। पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट आ गई है। हालांकि, फाइनल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उधर, पुलिस ने लापरवाही से मौत सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन और ड्यूटी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि नियमों को ताक पर रखकर अस्पताल को संचालित किया जा रहा था। अस्पताल का लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका था। अस्पताल में क्षमता से ज्यादा बच्चों को एडमिट किया गया था। अस्पताल में सीनियर डॉक्टर भी नहीं थे और न ही अस्पताल में फायर सेफ्टी के उपकरण थे।