नई दिल्ली। नवरंग कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख जलील ने दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में संवाददाताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर नेशनल पैंथर पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजीव जोली खोसला भी उपस्थित थे। नवरंग कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख जलील ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए शपथ ली और कहा कि 50 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिक को 7500 रुपए महीना दिया जाएगा, प्रत्येक महिला 5 लाख रुपए का कर्ज बिना किसी शर्तों के माफ किया जाएगा और किसानों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा हर घर को मुफ्त बिजली भी दी जाएगी। हम उद्योगों की स्थापना के लिए विदेशी निवेश लगाएंगे और ब्याज मुक्त ऋण भी देंगे गैस सिलेंडर की कीमत को 350-400 रुपए तक निर्धारित किया जाएगा। विदेशी शिक्षा का खर्च भी सरकार द्वारा किया जाएगा पढ़ने वाले छात्र को छात्रों को शोषिक सुविधा सरकार द्वारा प्राप्त की जाएगी। हर गरीब परिवार की चिकित्सा का जिम्मा भी सरकार का निशुल्क होगा। आकस्मिकत मृत्यु वाले व्यक्ति के परिवार को सरकार 10 लख रुपए देगी। महिलाओं के लिए बस और रेल यात्रा निशुल्क देंगे। नवरंग कांग्रेस पार्टी रिजर्वेशन को समाप्त कर जरूरतमंदों को रिजर्वेशन देने का कानून पारित करेगी 1947 आजादी बाद आज भी 2024 में हम आर्थिक गुलामी के कगार पर हैं अमीर- अमीर होता जा रहा है गरीब -गरीब होता जा रहा है जिसका फसला काम करने के लिए नवरंग कांग्रेस पार्टी आपसे समर्थन मांग रही है और नवरंग पार्टी के उम्मीदवारों को जिनका चुनाव चिन्ह गिलास है उन्हें विजय बनाएं और अपने बच्चों का भविष्य बनाएं मौजूदा सरकारों द्वारा सभी व्यवस्थाएं लागू है सिर्फ कागजों में क्षेत्र वासियों की निगरानी में सभी व्यवस्थाएं की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी चुने हुए सांसद की रहेगी।