नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार को 108 कुंड श्री श्याम महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें एक ही दिन में सवा करोड़ आहुतियां एक ही दिवस में डाली गई और साथ ही महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती को ज्योतिष पीठ और द्वारका शारदा पीठ शंकराचार्य पद के लिए भव्य पट्टा अभिषेक किया गया। इस मौके पर सनातन धर्म के कई जाने माने साधू संतों सहित उत्तर पश्चिम लोकसभा प्रत्याशी योगेन्द्र चंदौलिया, भाजपा विधायक विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जय किशन गुप्ता और अनिल गुप्ता, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण गौतम, रविन्द्र गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता डॉ अनिल गुप्ता, कपिल देव गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाजसेवी शामिल हुए। इस मौके पर स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म और साधू समाज का जिस तरह से विखंडन किया गया और जिस प्रकार से समाज में एक विकृत विचारधारा से ग्रसित लोगों द्वारा गलत संदेश फैलाया जा रहा है हम उसका कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म वालों को जो राम राज चाहिए था वह राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से आरंभ हुआ है इसलिए हम सब का दायित्व बनता है कि अब अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाए। स्वामी प्रज्ञानंद ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस प्रकार देश में राम राज की स्थापना की है अब उसे आगे बढ़ाना हम सभी सनातनियों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमें आज ज्योतिष पीठ और शारदा पीठ की जिम्मेदारी मिली है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।