नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। इस दिन दिल्ली में 1 करोड़ 47 लाख 18 हजार 119 मतदाता सांसदों के भाग्य विधाता बनेंगे। इसमें 79 लाख 86 हजार 572 पुरुष और 67 लाख 30 हजार 371 महिला मतदाता हैं। वहीं, 1,176 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 15 हजार से अधिक बूथ बनाए गए हैं। दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं। इस बार देश में 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव कुल सात चरणों में होगा। 19 अप्रैल से मतदान का पहला चरण शुरू होगा। उधर, मतदाताओं की सूची में इस बार 1 लाख 47 हजार 74 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। ये मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने जा रहे हैं। हर बार नए मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिलता है। बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीट पर मिलकर चुनाव लड़ रही है। वहीं, दूसरी ओर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने अपने सभी सातों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
15 हजार से अधिक बूथ पर होगा मतदान
दिल्ली में 15 हजार से अधिक मतदान के बूथ बनाए जाएंगे। जहां पर सातों लोकसभा सीट के लिए मतदाता मतदान करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त लाइट, पेयजल, टायलेट, साइनेज, हेल्पडेस्क, दिव्यांगों के लिए हेल्पर, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था होगी, जिससे की मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। सभी जिलों में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। जहां से निष्पक्ष मतदान कराने के लिए मॉनिटरिंग भी कराई जाएगी।
-नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 29 अप्रैल
-नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख – 6 मई
-नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख – 9 मई
-मतदान की तारीख-25 मई
-मतगणना की तारीख – 4 जून