नई दिल्ली । दिलशाद गार्डन इलाके में ताला सही करने के बहाने बदमाश बुजुर्ग महिला के घर से ज्वैलरी और कैश चोरी कर फरार हो गए। बुजुर्ग की शिकायत पर सीमापुरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता 74 वर्षीय कृष्णा कालरा अपने परिवार के साथ दिलशाद गार्डन, एच-पॉकेट में रहती है। पुलिस को दिए बयान में बुजुर्ग ने बताया कि उनकी गली में ताला ठीक करने वाले लोग घुम रहे थे। उनके घर के मुख्य गेट को बंद करने में परेशानी आ रही थी, इसलिए उन्होंने उसे रोका और ताला ठीक करने के लिए कहा। आरोपी ने ताला ठीक करने की एवज में 20 रुपए की मांग की। आरोपियों ने ताला ठीक करने के दौरान पीड़िता से किसी अलमारी की चाबी देने के लिए कहा। पीड़िता ने अपनी अलमारी की चाबी दे दी। जिसके बाद आरोपियों ने उस चाबी को खराब कर दिया। जिससे अलमारी का गेट खुलना भी बंद हो गया। आरोपी अलमारी का ताला ठीक करने की बात कहकर अंदर कमरे में घुसे और ताला ठीक करने के दौरान ही अलमारी में रखी करीब नौ लाख की ज्वेलरी व कैश चोरी कर लिया। आरोपियों के जाने के बाद पीड़िता ने अलमारी खोलकर देखी तो लॉकर से कैश और ज्वेलरी चोरी होने का पता चला। जिसके बाद पुलिस शिकायत दी गई। सीमापुरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।