कराची। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 वीकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 199 रन बनाए। इस मुकाबले में इंग्लैंड द्वारा दिये गए 200 रनों के लक्ष्य को पाक टीम ने बिना किसी नुकसान के तीन गेंद शेष रहते हासिल किया।