नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। उस दिन पूरे देश में राम-ज्योति जलाकर दिवाली मनाई जाएगी। दिल्ली में सभी बड़े मंदिर अपने स्तर से इसकी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन छोटे मंदिरों का क्या? इसलिए इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा ने तय किया है कि दिल्ली की विभिन्न सेवा बस्तियों (झुग्गी झोपड़ियों) में स्थित 108 छोटे मंदिरों का चयन कर आगामी 15 जनवरी से 22 जनवरी तक वहां पर्याप्त साफ-सफाई कर सौंदर्यीकरण अभियान चलाए जाएंगे। सौंदर्यीकरण के लिए हर मंदिर में भगवान श्रीराम का कटआउट लगेगा, हनुमान चालीसा का अनवरत पाठ होगा, राम ज्योति जलेगी। इन मंदिरों में 22 जनवरी को जलाने के लिए राम-ज्योति की व्यवस्था इन्द्रप्रस्थ संजीवनी करेगी। इसी क्रम में डॉ. अरोड़ा ने सोमवार को नारायणा औद्योगिक क्षेत्र सोनिया गांधी कैंप स्थित श्री हनुमान मंदिर जाकर वहां उपस्थित सनातन धर्मियों को पूजा के लिए अयोध्या धाम से भेजे गए अक्षत चावल बांटे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सेवा बस्ती में भी राम-ज्योति जलाकर दिवाली मनेगी।