नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार ठिठुरन वाली सर्दी जारी है। कोहरे और ठण्ड ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसके चलते मजबूर ग़रीबों एवं खुले आसमान में रह रहे ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए दिल्ली की एक ग़ैर-सरकारी संस्था सर्व हितम् मानव सेवा संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट ‘अरुणा’ के तहत आर.के. पुरम सेक्टर-1 स्थित डीडीए पार्क में एक डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। संस्था के इस प्रयास से लगभगसौसेअधिकलोगों तक मदद पहुँची। उधर गर्म कपड़े और कम्बल पाने वाले चेहरों पर राहतभरी मुस्कान नज़र आयी।
इस मौक़े पर मौजूद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने बताया कि राजधानी में कड़ाके की ठंड से आम आदमी का जीवन काफ़ी अस्त-व्यस्त हो गया है। कोहरे और शीतलहर के कहर के बीच कई गरीब मज़दूर-कामगार खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर हैं। इनके पास न तो अपना कोई घर है और न सर छुपाने का ठिकाना। ऐसे में इन्हें और झुग्गियों और झोपड़ियों में रहने वाले अन्य सैकड़ों निर्धन परिवारोंको सर्व हितम् मानव सेवा संस्थान के इस प्रयास से सर्दी का सामना करने में मदद मिलेगी।साथ ही यह संस्था पूर्व में भी ऐसी हितकारी गतिविधियाँ आयोजित करती आरही है।
आईएएस सोनल गोयल अपनी पहली पुस्तक ‘नेशन कॉलिंग’ के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। महिलाओं और समाज के मुद्दों पर मुखर रहने वाली सोनल, सोशल मीडिया पर भी काफ़ी मुखर हैं। जहां लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं।इससे पहले भी सोनल स्वयंअपने निजी संसाधनों से कई डोनेशन ड्राइव आयोजित कर चुकी हैं। सोनल बताती हैं कि इसका मक़सद अपने पिता के कदमों पर चलना है और यह सुनिश्चित करना है कि हमारे आस-पास के लोग बुनियादी ज़रूरतों से महरूम न रहें।
क्या है प्रोजेक्ट ‘अरुणा’
सर्दी के मौसम में ग़रीबों और खुले आसमान में रह रहे लोगों को गरम कपड़े, कंबल आदि की उपलब्धता न होने के कारण काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर साल सर्दी में संसाधनों की कमी के चलते कई लोग अपनी जान तक गवां देते हैं। इस समस्या को लेकर सर्व हितम् मानव सेवा संस्थान द्वारा ‘अरुणाÓ मुहिम की शुरुआत की है गई है। जिसका लक्ष्य नये एवं स्कूली बच्चों द्वारा दान किए गये गरम कपड़े, कंबल आदि ज़रूरतमंदों और सड़क किनारे रह रहे लोगों तक पहुँचाना है।