नई दिल्ली। एम्स में आपातकालीन विभाग में इलाज करवाने आ रहे मरीजों को गेट पर ही खाली बिस्तरों की जानकारी मिल जाएगी। मरीजों की सुविधा के लिए गेट नंबर 1 (प्रवेश द्वार) के सामने लगाए गए एलईडी डिस्प्ले को ठीक किया जा रहा है। इस बोर्ड पर बिस्तरों की जानकारी दी जाएगी। इसे लेकर एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि गेट नंबर 1 (प्रवेश द्वार) के सामने स्थापित एलईडी डिस्प्ले को ठीक किया जाएगा। यहां आपातकालीन बिस्तरों की उपलब्धता डैशबोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी। इसका फायदा ऐसे मरीजों को होगा जिन्हें अंदर जाने के बाद दूसरे अस्पताल में जाने का सुझाव दिया जाता है। खासकर स्थिर मरीजों के लिए यह काफी मददगार साबित होगा।
निदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि अरबिंदो मार्ग स्थित एम्स के गेट नंबर 1 को सुधारा जाएगा। इस गेट को आपातकालीन मरीजों, आंतरिक रोगियों और आगंतुकों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मौजूदा समय में गेट के आसपास की स्थिति खराब है। इसे सुंदर बनाने की जरूरत है। इसे लेकर निर्णय लिया गया है कि गेट नंबर एक के आसपास के क्षेत्र से पुराने आपातकाल से सटे भूमिगत टैंक के आसपास के क्षेत्र तक नवीनीकरण और पुनर्निर्माण का काम किया जाएगा। यहां लाइटिंग व अन्य लगाए जाएंगे। साथ ही यहां एक एक फव्वारा भी लगाया जाएगा। गेट नंबर 1 के सामने विकसित हैंगिंग गार्डन का भी कायाकल्प किया जाएगा। इसके अलावा पुराने आपातकाल के पास भूमिगत जल टैंक से एच ब्लॉक तक जाने के लिए छायादार व्यवस्था की जाएगी। इस क्षेत्र को साफ और सुथरा बनाने की दिशा में काम होगा। साथ ही कोशिश की जाएगी कि आसपास के क्षेत्र में अकारण गाड़ियां खड़ी न हो।