राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों ने किया नामांकन

 

नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी से तीनों उम्मीदवारों संजय सिंह, एनडी गुप्ता और स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली के सिविल लाइन स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय में नामांकन किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के विधायक, पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन के लिए संजय सिंह को जेल से कड़ी सुरक्षा में लाया गया।

आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य के लिए उम्मीदवार स्वाति मालीवाल अपनी मां संगीता मालीवाल के साथ सिविल लाइन स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस पहुंची। वहीं नामांकन दफ्तर में संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह और उनकी पत्नी अनीता सिंह भी पहुंची। उनके पिता दिनेश सिंह ने कहा कि संजय सिंह जेल से छूटेंगे और सच्चाई की जीत होगी। वहीं दफ्तर के बाहर आप सांसद संजय सिंह के पहुंचने पर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के कई विधायक भी नामांकन दफ्तर पहुंचे। इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा जनहित में आवाज उठाई है। स्वाति मालीवाल ने महिलाओं के लिए अच्छा काम किया है, हम जरूर जीतेंगे। नामांकन करने पहुंचे एक उम्मीदवार के साथ केवल चार लोगों को ही ट्रांसपोर्ट कार्यालय में प्रवेश करने दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.