पीएम मोदी ने सूरत में किया मेडिकल कैंप का उद्घाटन, बोले- बेहतर स्वास्थ्य बनाता है बेहतर भविष्य का मार्ग
पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया है। मेडिकल कैंप के उद्घाटन से पहेल मोदी ने राज्यों और केंद्र प्रायोजित योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की। मेडिकल कैंप के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि आज पूरे गुजरात में मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों का सशक्त नेटवर्क तैयार हुआ है, पिछले दो दशकों में मेडिकल कॉलेज 11 से बढ़कर 31 हो चुके हैं, एम्स भी बन रहा है और कई मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित हैं।