हवा की रफ्तार कम होने से बढ़ेगा प्रदूषण

नई दिल्ली। पहले से ही बेहद खराब हवा में सांस ले रहे दिल्लीवालों को और ज्यादा प्रदूषण के लिए तैयार रहना चाहिए। हवा की रफ्तार कम होने से अगले दो दिनों में प्रदूषण स्तर में इजाफा होने की संभावना है। दिल्ली के लोगों को इस बार अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से ही खराब हवा में सांस लेनी पड़ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 314 रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले शनिवार को यह सूचकांक 321 रहा था, यानी चौबीस घंटे के भीतर इसमें सात अंकों का सुधार हुआ, लेकिन यह बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। फिलहाल दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का सूचकांक 300 के पार चल रहा है। उधर, दिल्ली को अब जहरीले प्रदूषण से पश्चिमी विक्षोभ के चलते होने वाली बारिश ही बचा सकती है, लेकिन अगले पांच-छह दिनों में इस तरह के मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने की उम्मीद नहीं है। इसके चलते लोगों को जहरीले प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा। वहीं, अगले दो-तीन दिनों में हवा की रफ्तार और कम होने की संभावना है। इससे प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होगी।d

Leave A Reply

Your email address will not be published.