नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम एफसीआई के एफएसडी ओखला मंडल कार्यालय में गुरुवार को मायापुरी के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी. के. ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, तेहखंड, ओखला के प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण बिधूड़ी, अध्यापक एवं विद्यार्थिगण सम्मिलित हुए। भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनको भारत सरकार के द्वारा क्रियान्वित विभिन्न खाद्य योजनाओं जैसे पीएमजीकेएवाई और पीएम पीओएसएचएएन इत्यादि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा घर-घर में राशन पहुंचाने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। गुण नियंत्रण अनुभाग, एफसीआई ओखला द्वारा फोर्टिफाइड चावल के बारे में जानकारी दी गई जिसमे आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी -12 आदि जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं और यह कैसे कुपोषण से लडऩे में सहायक होते हैं, इसकी जानकारी भी विस्तार से दी गई। डिपो अधिकारी श्वेताभ्र शुक्ला, रवि मल्होत्रा, प्रबंधक डिपो एवं मयंक तिवारी, प्रबंधक गु0नि0 के मार्गदर्शन में डिपो कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों को चावल एवं गेहूं के विभिन्न किस्मों और उनके प्रबंधन एवं संरक्षण के विभिन्न विधियों से अवगत कराया गया।