वीडियो लाइक करने के नाम पर लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी

नई दिल्ली। वीडियो लाइक करने के पैसे देने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। ऐसे मामले सामने आते ही जा रहे हैं। अब विकासपुरी इलाके के एक अधेड़ को जालसाजों ने वॉट्सऐप के जरिए संपर्क किया। फिर टेलीग्राम का लिंक भेजकर अपना शिकार बनाया। उसको कहा गया कि एक वीडियो लाइक करने के उसे 50 रुपये दिए जाएंगे। विश्वास दिलाने के लिए कुछ रुपये शुरुआत में दिए भी गए। बाद में उनसे 13 लाख 20 हजार 400 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई।

पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड खंगालकर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में विकासपुरी के जगजीत सिंह ने बताया कि यह सारा खेल वॉट्सऐप के जरिए शुरू हुआ। उन्हें वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर एक वीडियो लाइक करने के लिए 50 रुपये देने को कहा गया।बाद में उन्हें टेलीग्राम का लिंक भेजा गया और वहां पर वीडियो लाइक करने के लिए कुछ पैसे दिए गए।

इसके बाद उन्हें प्रीपेड टास्क दिया गया। प्रीपेड टास्क में पहले पैसे जमा करने होते हैं और उन पैसों से क्रिप्टो ट्रेडिंग की जाती है। उन्हें कहा जाता था कि अगर वह सही से काम करेंगे तो उन्हें काफी ज्यादा रुपये वापस मिलेंगे। इसके बाद एक टास्क में वह पैसों की मांग करते रहे। ऐसे जगजीत सिंह ने कुल 13 लाख 20 हजार 400 रुपये उनके बैंक खाते में डाल दिए। जब पैसे वापस नहीं मिले तो पुलिस को शिकायत की गई। पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.