नई दिल्ली । लाजपत नगर स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में ज्वैलरी देखने के लिए पहुंची तीन महिलाओं ने हीरे से जड़ा सोने का लॉकेट चोरी कर लिया और फरार हो गई। चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जांच के दौरान चोरी की घटना का पता चलने पर शोरूम के कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। लाजपत नगर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित शीतल चंद्रा अपने परिवार के साथ चितरंजन पार्क इलाके में रहते हैं। शीतल चंद्रा लाजपत नगर इलाके में ज्वैलरी शोरूम चलाते हैं। पुलिस को दिए अपने बयान में उन्होंने बताया कि एक नवंबर की दोपहर करीब 3:20 बजे तीन महिलाएं शोरूम में ज्वैलरी देखने के बहाने आई। इस दौरान वह एक गले की लॉकेट देखने लगी। लॉकेट देखने के दौरान ही उन्हें कान का टॉप पसंद आया। जिसे खरीदने के लिए उन्होंने शोरूम के कर्मचारियों से कहा कि दो हजार रुपए एडवांस रख लो वह दो दिन बाद यह टॉप आकर ले जाएंगी। जिसके बाद तीनों महिलाएं वहां से चली गई। कर्मचारियों ने वहां जांच की तो पता चला कि वहां से सोने का लॉकेट गायब था। कर्मचारियों ने तुंरत मामले की सूचना मालिक और पुलिस को दी। जिसके बाद लाजपत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शोरूम मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।