नई दिल्ली। शाहीन बाग इलाके में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया। घायल की पहचान अरीब खान (18) के रूप में हुई है। शाहीन बाग थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, अरीब खान, शाहीन बाग इलाके में परिजनों के साथ रहता है। परिवार में पिता शाकिब खान और अन्य सदस्य है। शाकिब खान ने बताया कि उनकी ठोकर नंबर-सात में फर्नीचर की दुकान है। उनका बेटा दुकान पर काम करता है। रात करीब 11.26 को वह अपनी दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान बाइक सवार कुछ लड़के वहां आए। उनमें से एक ने अरीब पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसकी गर्दन और कमर पर हमला किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi