नोएडा। साइबर अपराधी ने घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर युवती से 21 लाख 10 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़ता को टेलीग्राम ऐप के एक ग्रुप में जोड़कर ठगी की गई। साइबर क्राइम ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भंगेल निवासी निकिता कुमारी ने बताया कि वह ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी तलाश रही थीं। इसी दौरान एक अनजान नंबर से उसके पास मैसेज आया, जिसमें टास्क पूरा कर घर बैठे प्रति माह लाखों रुपये कमाने की बात कही गई। मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर महिला को टास्क देकर टेलीग्राम ऐप के एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। टास्क पूरा करने से पहले कुछ धनराशि जमा करवाई गई। इसके बाद जालसाज ने एक वेबसाइट पर युवती की एक यूजर आइडी बनवाई। साथ ही, कहा कि जमा धनराशि इस वेबसाइट पर दिखाई देगी। उसका लिंक भी दिया। शुरुआती टास्क पूरा करने पर जालसाज ने 100 रुपये पेटीएम में ट्रांसफर किए। इसके बाद जालसाज टास्क पूरा कराते गए और पीड़िता से धनराशि बैंक खातों में ट्रांसफर कराते गए। पीड़िता ने 11 से 13 अगस्त के बीच 28 बार में 21 लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए। रुपये निकालने की कोशिश की तो आरोपितों ने ग्रुप से बाहर निकाल दिया और नंबर भी ब्लॉक कर दिया। युवती ने अपनी कुल जमा पूंजी के साथ ही दोस्तों और करीबियों से रकम उधार लेकर उक्त खातों में ट्रांसफर की। साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी करने की आशंका है। लोग ऐसे लुभावने काम के झांसे में न आएं।